तिथि : शनिवार, 28 जून
अवसर : करीम की कै़द के 600 दिन पूरे होना !
उद्देश्य : करीम की कै़द के बारे में लोगों को बताना, और उससे संपर्क करना !
आप इसमें किस तरह शामिल हो सकते हैं :
अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर 28 तारीख को करीम के बारे में एक पोस्ट लिखें।
आप ऐसा दो तरीकों से कर सकते हैं :
विकल्प 1 : सीधे करीम को संबोधित या उसके बारे में एक पोस्ट/पत्र लिखें। लोगों को बताएं कि करीम किस स्थिति से गुज़र रहा है। इस तथ्य के बारे में अपनी राय या चिंता व्यक्त करें कि वह महज रैडिकल इस्लाम, अल अज़हर में व्याप्त चरमपंथ, और मिस्त्र के राष्ट्रपति के बारे में अपने व्यक्तिगत विचार साझा करने की वजह से अब तक क़ैद में है।
विकल्प 2 : किसी विवादित मामले पर उसी निडरता के साथ लिखिए जैसे करीम ने लिखा (चाहे यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में हो, या मानवाधिकारों, धार्मिक स्वतंत्रता, राजनीतिक अधिकारों के बारे में हो) और वह पोस्ट करीम को समर्पित करें।
आप निम्न पते पर सीधे करीम को भी लिख सकते हैं :
Prisoner Abdul Kareem Nabil Suleiman
Alexandria
Borg Al-Arab Prison
Room 1 Section 22
The Arab Republic of Egypt
कृपया अपने पत्र पर अरबी में लिखा पता भी लगा दें :