6.25.2008

यदि संगीत पसंद है, और Kenny G भी, तो आपका स्‍वागत है ...

आज एक साइट पर Kenny G की कुछ अच्‍छी धुनें सुनने को मिलीं, साथ ही वायलन पर बजायी गई कुछ धुनें भी उस साइट पर थी सोचा आप सबसे साझा कर लिया जाए, हालांकि यह एक प्रयोग ही है, पता नहीं ठीक से काम करता है या नहीं। ब्‍लॉग के साइडबार और बॉटम बार में दोनों की धुने जोड़ी हैं, यदि आपको संगीत पसंद है, तो सुनिये और बताइए कैसा लगा...
हां, यदि यह विजेट काम नहीं करें तो कृपया इसकी जानकारी भी दीजिएगा...ताकि कुछ किया जा सके, वैसे मेरे यहां यह बिल्‍कुल ठीक चल रहा है, हालांकि कुछ समय ज़रूर ले रहा है...

6 comments:

Alpana Verma said...

sangeet nahin sun paaaye--player dikhayee hi nahin de raha--violin shabd par click kiya to-it shows---site is blocked by UAE --
SO hum violin dhune sun.ne se vanchit ho gaye hain.

[ek sujhav--word verification agar hata lenge to comments likhne mein suvidha hogi--is kee bajay-moderation kar lijeeye-]
Thanks

Udan Tashtari said...

सुनाई दे रहा है और सुन रहे हैं. बढ़िया काम कर रहा है.

संदीप said...

अल्‍पना जी,


वर्ड वैरिफिकेशन हटा दिया है...सुझाव के लिए धन्‍यवाद।


हां, दरअसल धीरे चलने की वजह से कुछ जगह देर में वह प्‍लेयर ब्‍लॉग पर नज़र आता है, जिसमें आप पसंद की धुन सुन सकती हैं...वायलन तो सूचित करने के लिए लिखा हुआ है..

admin said...

यह धुनें उपलब्ध कराने के लिए शुक्रिया।

Ashok Pande said...

बहुत अच्छी पोस्ट. संगीत की कोई भाषा नहीं होती न कोई देश.धन्यवाद.

वैसे केनी जी कुछ समय पहले हमारे कबाड़ख़ाने में जगह बना चुके हैं. यहां देखियेगा: http://kabaadkhaana.blogspot.com/2008/04/blog-post_05.html

Pratyaksha said...

violin ..behatareen !